खेल
18-Sep-2024


नई दिल्ली (ईएमएस)। पंजाब किंग्स ने आईपीएल के 2025 सत्र के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को मुख्य कोच बनाया है। पोंटिंग को ट्रेवर बेलिस की जगह नया कोच बनाया गया है। पोंटिंग इसे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कोच थे। पंजाब के अनुसार पोंटिंग के साथ चार साल का करार किया गया है। जिससे वह एक बेहतर टीम तैयार कर सकें। अन्य सहयोगी स्टाफ को शामिल करने की जिम्मेदारी भी पोंटिंग को मिली है। पंजाब ने इस प्रकार तीसरी बार कोच बदला है। इसका कारण टीम को खराब प्रदर्शन रहा है। साल 2024 आईपीएल सीजन में पंजाब नौवें स्थान पर रही थी। टीम साल 2014 के बाद से ही प्लेऑफ में नहीं पहुंची है। पोंटिंग की जिम्मेदारी अगले सत्र से पहले रिटेंशन के लिए खिलाड़ियों की पहचान करना होगा। पिछले सत्र में पंजाब के लिए हर्षल पटेल के अलावा अनकैप्ड खिलाड़ी शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था और इन्हें रिटेन किया जाना तय है। टीम में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा, लेग स्पिनर राहुल चाहर और इंग्लैंड के सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा सहित कई विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। शिखर धवन के संन्यास के कारण टीम को अब नये कप्तान की भी जरुरत है और पोंटिंग के लिए पहला काम यही होगा। पोंटिंग को कोचिंग का अच्छा अनुभव है। वह साल 2014 में पंजाब के सलाहकार की भूमिका में बने रहे और 2015 और 2016 में मुख्य कोच के रूप में कार्य किया। 2018 में पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल के मुख्य कोच के रूप में पदभार संभाला, उन्हें 2019 से 2021 तक लगातार तीन प्लेऑफ में पहुंचाया जिसमें 2020 में उनका पहला फाइनल भी शामिल था। गिरजा/ईएमएस 18 सितंबर 2024