व्यापार
18-Sep-2024
...


मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार बुधवार को गिरावट पर बंद हुआ। बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही मुनाफावसूली हावी रहने से आई है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर फैसले से पहले ही निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरु कर दी और जिससे आईटी कंपनियों के शेयर टूट गये। दिन भर के करोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 131.43 अंक करीब 0.16 फीसदी नीचे आकर 82,948.23 पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 41 अंक तकरीबन 0.16 फीसदी नीचे आकर 25,377.55 पर बंद हुआ। इंट्रा डे कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनो ही ऊपर आये थे। आज कारोबार के दौरान निफ्टी पर टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और विप्रो सहित 33 शेयर गिरावट पर बंद हुए, वहीं श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया और एचडीएफसी बैंक के 19 शेयर बढ़त पर बंद हुए। टीसीएस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और सन फार्मा के शेयरों में 3.46 फीसदी तक की गिरावट रही। इस बीच, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया और एचडीएफसी बैंक के शेयर 3.36 फीसदी तक की बढ़त के साथबंद हुए। दुनिया भर के बाजारों की बात करें एशियाई बाजारों में टोक्यो और शंघाई के बाजार ऊपर आये हैं जबकि हांगकांग में अवकाश के कारण कारोबार बंद रहा। वहीं यूरोपीय बाजारों में गिरावट दर्ज की गई जबकि गत दिवस अमेरिकी बाजारों में मिश्रित कारोबार हुआ। वहीं गत दिवस बाजार हल्की बढ़त पर बंद हुआ था। बाजार आज सुबह गिरावट पर खुले।बाजार में इस गिरावट का कारण दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही नीतिगत ब्याज दरों को लेकर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बयान के कारण निवेशकों का सतर्क रुख भी रहा है। आज सुबह सभी मुख्य सूचकांकों में एक सीमित दायरे में कारोबार होता दिखा। सुबह सेंसेक्स 85 अंक करीब 0.10 फीसदी नीचे आकर 82,990 और निफ्टी 21 अंक तकरीबन 0.09 फीसदी फिसलकर 25,393 पर था। शुरुआती कारोबार में बाजार में वित्तीय शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी बैंक 55 अंक करी 0.11 फीसदी बढ़कर 52,224 पर था। वहीं ऑटो, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, एफएमसीजी, रियल्टी और मीडिया के शेयरों में तेजी रही जबकि आईटी, फार्मा और मेटल के शेयरों पर दबावा रहा। इसके अलावा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सपाट कारोबार हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 23 अंक करीब 0.04 फीसदी नीचे आकर 60,157 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 10 अंक तकरीबन 0.05 फीसदी बढ़कर 19,476 पर रहा है। गिरजा/ईएमएस 18 सितंबर 2024