खेल
18-Sep-2024


वाराणसी (ईएमएस)। भारत-बांग्लादेश के बीच चेन्नई में 19 सितंबर से शुरु हो रही टेस्ट क्रिकेट सीरीज को लेकर विवाद शुरु हो गया है और इसे रद्द करने की मांग उठने लगी है। वाराणसी के दो संगठनों हिंदू जन जागृति और विश्व हिदू सेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस सीरीज को रद्द करने की मांग की है। इन संगठनों का कहना है कि जिस प्रकार से बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और मंदिरों को भी निशाना बनाया जा रहा है। उस हालात में बांग्लादेश की टीम के साथ नहीं खेला जाना चाहिये। विश्व हिन्दू सेना की ओर से कहा गया कि जब तक बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा बन्द नहीं होती तब तक भारत को बांग्लादेश के साथ खेलना नहीं चाहिये। इस टेस्ट मैच को लेकर विरोध कर रहे हिंदू जन जागृति संगठन के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय जा रहे थे पर पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को संसदीय कार्यालय पहुंचने से पहले ही रोक दिया। हिंदू जन जागृति समिति ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे है, जो तत्काल रोके जाने चाहिये। इससे पहले शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता आदित्य ठाकरे ने भी इस सीरीज पर सवाल उठाते हुए कहा था कि ये नहीं होनी चाहिये। इसके साथ ही आदित्य ने विदेश मंत्रालय से पूछा था कि बीसीसीआई को इस दौरे की अनुमति क्यों दी गयी। किरजा/ईएमएस 18 सितंबर 2024