खेल
18-Sep-2024


सुबह नौ बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा मैच चेन्नई (ईएमएस)। भारतीय टीम गुरुवार से यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में जीत के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम का लक्ष्य अपनी ही धरती पर होने वाली टो टेस्ट मैचों की इस सीरीज को जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी ) अंक तालिका में अपना नंबर एक स्थान बरकरार रखना रहेगा। भारतीय टीम एक माह के ब्रेक के बाद तरोताजा होकर इस सीरीज में उतरेगी। ऐसे में उसका लक्ष्य अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना रहेगा। टीम की बल्लेबाजी ओर गेंदबाजी काफी अच्छी है। इसके बाद भी भारतीय टीम बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। कप्तान रोहित शर्मा ने पहले ही कह दिया है कि टीम बांग्लादेश को कम नहीं आंकते हुए अपना ध्यान खेल पर लगाएगी। वहीं दूसरी ओर मेहमान टीम बांग्लादेश ने हाल में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया है जिससे उसके हौंसले बढ़े हुए रहेंगे। पाक दौरे में उसके बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने दबाव के बीच भी बेहतर प्रदर्शन कर जीत दर्ज की थी। वहीं आंकड़ों पर नजर डालें तो भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार है क्योंकि भारतीय टीम आज तक बांग्लादेश से नहीं हारी है। भारतीय टीम की ओर से इस सीरीज में वापसी करते हुए विराट कोहली अधिक से अधिक रन बनाना चाहेंगे। विराट के अलावा केएल राहुल भी टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए अच्छे प्रदर्शन का प्रूरा प्रयास करेंगे। स्वदेश में 2015 से भारत के शानदार प्रदर्शन में कोहली की अहम भूमिका रही है और उन्होंने सभी गेंदबाजों के खिलाफ रन बटोरे हैं पर 2021 से स्पिन के खिलाफ उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है। इस दौरान 15 टेस्ट में उनका औसत 30 का रहा है। इसमें वह सुधार करना चाहेंगे। वहीं कप्तान रोहित शर्मा स्पिन के खिलाफ आक्रामक रहे हैं। उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ 90 से ज़्यादा की औसत से रन बनाए हैं पर पिछे दो तीन साल से स्पिनरों के खिलाफ उनके प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और वह 15 मैच में 44 की औसत से रन बना पाए हैं। इस बार बांग्लादेश के पास अच्छे स्पिनर है जिसको देखते हुए विराट और रोहित को संभलकर खेलना होगा। वहीं केएल राहुल को स्पिनरों ओर तेज गेंदबाजों समान रुप से सहज माना जाता है पर उनका प्रदर्शन भी पिछले तीन साल में स्पिनरों के खिलाफ कमजोर रहा है। इस दौरान राहुल ने स्वदेश में पांच टेस्ट खेले और स्पिनरों के खिलाफ उनका बल्लेबाज औसत केवल 23.40 रहा है। वहीं बांग्लादेश के पास बाएं हाथ के शाकिब अल हसन और ताइजुल इस्लाम के अलावा ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज के रूप में अच्छे स्पिनर हैं। इन्होंने पाक दौरे में मेजबान टीम की बल्लेबाजी को धवस्त कर दिया था। कार हादसे के बाद वापसी करते हुए पहली बार टेस्ट खेलने जा रहे ऋषभ पंत पर भी इस मैच में सबकी नजरें रहेंगी। गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा पर रहेगी। इस प्रकार भारतीय टीम के पास काफी अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है। भारतीय टीम अब यहां लाल मिट्टी की पिच को देखते हुए किस प्रकार के गेंदबाजी संयोजन के साथ उतरती है। ये देखना होगा। ऐसे में आकाश दीप या यश दयाल में से किसी एक को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में अवसर मिल सकता है या तीन स्पिनरों के साथ टीम उतरी तो कुलदीप यादव को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा अक्षर पटेल को अवसर मिल सकता है क्योंकि वह स्पिन के साथ ही निचले क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। भारत के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर की ये पहली सीरीज है, ऐसे में उनक लक्ष्य टीम को जीत दिलाना रहेगा। वहीं बांग्लादेश की बल्लेबाजी मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास, के अलावा नजमुल हुसैन शंटो पर आधारित रहेगी। गेंदबाजी की जिम्मेदारी तेज गेंदबाजों नाहिद राणा और हसन महमूद के अलावा स्पिनर शाकिब और मेहदी हसन मिराज पर अधारित रहेगी। कुल मिलाकर ये सीरीज रोमांचक रहने की उम्मीद है। दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं: भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, लोकेश राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल। बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तास्किन अहमद, सैयद खालिद अहमद और जाकिर अली अनिक। गिरजा/ईएमएस 18 सितंबर 2024