18-Sep-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले काफी समय ये टीम से बाहर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की प्रशंसा की है। रोहित ने कहा कि कि राहुल बांग्लादेश के खिलाफ दोनो टेस्ट मैच खेलेंगे। उसकी एक खासियत है कि वह स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनो को ही बेहतर तरीके से खेल लेता है। राहुल ने साल 2023 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाया और इस साल हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 86 रन की पारी खेली थी। वहीं इससे पहले दो साल तक वह 12 पारियों में एक बार ही पचास रन के करीब बना पाये थे। इसके बाद से ही वह टीम से बाहर हैं। रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से पहले कहा ,‘आप सभी को पता है कि राहुल की क्या खासियत है। इसलिए हम चाहते हैं कि वह सभी मैच खेले। हम उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चाहते हैं। यह हमारी जिम्मेदारी भी है कि हम उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकाल सकें। उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाया और हैदराबाद में पहले टेस्ट में 80 से ऊपर स्कोर किया। इसके बाद वह चोट के कारण नहीं खेल सका पर उम्मीद है कि अब वह उस लय को बनाये रखेगा।’ रोहित ने कहा ,‘वह स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों को अच्छी तरह सेखेलता है। इसमें कोई संदेह नहीं कि वह टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करेगा। उसके पास अब अच्छा अवसर है।’ रोहित ने साथ ही कहा कि पूर्व कोच राहुल द्रविड़ और मौजूद कोच गौतम गंभीर की कार्य शैली अलग है लेकिन उनका नए कोच के साथ अब अच्छा तालमेल हो गया है। रोहित ने कहा, ‘जाहिर तौर पर राहुल भाई, विक्रम राठौड़ और पारस म्हाम्ब्रे एक अलग टीम थे। अब हमें पता है कि नया सहयोगी स्टाफ अलग तरीके लाएगा।’ नए कोचिंग सदस्यों की शैली अलग है पर इससे कोई समस्या नहीं है।’ कोच के तौर पर ये गंभीर की पहली टेस्ट सीरीज है। गिरजा/ईएमएस 18 सितंबर 2024