18-Sep-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड) की कीमतों में गिरावट का भारतीय बाजार पर भी प्रभाव पड़ा है। क्रूड 71 डॉलर प्रति बैरल जबकि ब्रेंट क्रूड 73 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर है। क्रूड की कीमतों में उतार-चढ़ाव का पेट्रोल-डीजल के दामों पर खास प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है। आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्यों में कीमतें बढ़ी हैं जबकि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और तेलंगाना समेत अन्य प्रदेशों में दाम कम हुए है। देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें पहले जैसी ही हैं। वहीं गौतमबुद्ध नगर में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर पर है। गाजियाबाद में पेट्रोल 94.65 रुपये और डीजल 87.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 94.56 रुपये और डीजल 87.70 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर गिरजा/ईएमएस 18 सितंबर 2024