18-Sep-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। घरेलू बाजार में बुधवार को सोने की वायदा कीमतों में तेजी आई जबकि चांदी के वायदा भाव गिरे। आज कारोबार के दौरान सोने का वायदा भाव 73,250 रुपये के करीब, जबकि चांदी का वायदा भाव 88,700 रुपये के करीब रहा। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव में तेजी जबकि चांदी के वायदा भाव में कमी आई। सोने के वायदा भाव की आज बढ़त के साथ शुरुआत हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर अनुबंध आज 105 रुपये नीचे आकर 73,199 रुपये पर खुला। एक समय ये अनुबंध 156 रुपये बढ़कर 73,250 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। ये 73,272 रुपये के भाव पर दिन के उच्च और 73,199 रुपये के भाव पर दिन के निचला स्तर पर पहुंचा। सोने के वायदा भाव इस साल 74,471 रुपये के शीर्ष स्तर पर पहुंचे थे। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत आज कमजोर रही। एमसीएक्सा पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर अनुबंध आज 321 रुपये टूटकर 88,749 रुपये पर खुला। सुबह एक समय यह अनुबंध 385 रुपये की गिरावट के साथ ही 88,685 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 88,800 रुपये के भाव पर दिन के उच्च और 88,610 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर हासिल किया। इस साल चांदी के वायदा भाव 96,493 रुपये के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचे थे। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। लेकिन चांदी के भाव बाद में कम हो गये। कामेक्स पर सोना 2,596 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। इसका पिछला बंद भाव 2,592.40 डॉलर प्रति औंस था। कामेक्स पर चांदी के वायदा भाव 31.02 डॉलर के भाव पर खुले। इनका, पिछला बंद प्राइस 30.97 डॉलर था। गिरजा/ईएमएस 18 सितंबर 2024