राज्य
17-Sep-2024
...


पटना,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपना 74वां जन्मदिन मनाया है। ऐसे में पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो उन्हें रात ठीक 12 बजे ही जन्मदिन की बधाई दी दी। बधाई देते नीतिश ने लिखा, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। पीएम मोदी को इस तत्परता के साथ बधाई देने पर राजद ने नीतीश पर तंज भी कसा है। नीतीश के बधाई पोस्ट पर राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने लिखा, कि इतनी शीघ्रता से अलार्म लगाकर बर्थडे विश करने की तत्परता तो एक प्रेमी युगल भी नहीं करता है। मतलब 11 बजकर 59 मिनट पर ट्वीट लिखकर रख लिए थे, 12 बजे का अलार्म बजा कि पोस्ट कर दिया गया। काश यही तत्परता बिहार में हो रही हत्या और बलात्कार को रोकने पर भी दिखा पाते। हिदायत/ईएमएस 17सितंबर24