राज्य
17-Sep-2024
...


वाराणसी (ईएमएस) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर,वाराणसी में आयोजित विश्वकर्मा जयंती एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम-2024 के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार होते परिदृष्य का खाका खींचते हुए कहा कि विगत 10 वर्षो में लोगो ने बदलते आधुनिक भारत को देखा है। कभी फिसड्डी राष्ट्रों की कतार पर खड़ा रहने वाला यह भारत, आज दुनिया की पांचवी अर्थ व्यवस्था वाला देश बन चुका है तथा शीघ्र ही विश्व की तीसरी अर्थ व्यवस्था वाला देश बन जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान मंगलवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में अनंत चतुर्दशी, देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा एवं आधुनिक भारत के शिल्पी वाराणसी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन्म दिवस पर लोगो को बधाई दी। उन्होंने लोगो से कहा कि अपने 2014 के बाद बदलती हुई काशी को देखा है। जैसे काशी बदली है, उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी बदलाव आया है और ऐसे ही देश में भी बदलाव आया है। सीएम योगी नें कहा कि आज देश के पास अपना इंफ्रास्ट्रक्चर है। हाईवे, एक्सप्रेसवे, वॉटरवे, एयरवे के साथ ही गांव की बेहतरीन कनेक्टिविटी है। आज के 10 वर्ष पूर्व क्या कोई सोचता था कि काशी की एयर कनेक्टिविटी ऐसी होगी। काशी में वाटर कनेक्टिविटी होगी। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा। आज के 10 साल पहले काशी की सड़के फोरलेन बनेगी यह एक कल्पना थी। यहां की गंगा घाटे इतनी सुंदर होंगे लोग सोचे भी नहीं थे। यह कोई सोचता था कि यहां के मठ और मंदिरों की व्यवस्था इतना सुंदर होगा। उन्होंने कहा कि आज के 10 वर्ष पूर्व क्या कोई सोचता था कि प्रयागराज का कुंभ इतना भव्य एवं दिव्य होगा। कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने की बीच चर्चा करते हुए उन्होंने कहां कि 10 वर्ष पूर्व क्या कोई सोचता था कि कश्मीर से धारा 370 हटाया जा सकेगा। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह सब कुछ संभव हुआ। सीएम नें कहा कि प्रधानमन्त्री के प्रयासों से काशी की आध्यात्मिक और साँस्कृतिक पहचान के अनुरूप शिक्षा, स्वास्थ्य, इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बहुतायत कार्य हुए हैं जिससे हम सभी ने पिछले दस वर्षों में काशी तथा देश व प्रदेश को बदलते देखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को नया विजन दिया है, डिजिटल क्रांति दी है, उसी का परिणाम है जो आज विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ हुआ है। उन्होंने नगर निगम द्वारा शुरू किये जा रहे वृक्षारोपण अभियान की भी तारीफ की। उन्होंने कहा की एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पूरे प्रदेश में रिकार्ड संख्या में पेड़ लगाया गया है, जिससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी। पर्यावरण के प्रति हमे लगातार सजग रहना होगा जिसके लिए प्लास्टिक मुक्ति अभियान लगातार चलाते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाये। उन्होंने कहा कि वरुणा नदी के किनारे पर आवागमन को सड़क तथा वृक्षारोपण का व्यापक कार्यक्रम चलाया जाये ताकि ये काशी की पुरातन पहचान बने रहे। शहर के अन्दर जहां जगह हो वहां वृक्षों के रोपण सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वच्छता के प्रति सोच को बताये हुए सभी से इसको अपने जीवन का हिस्सा बनाने को कहा। उन्होंने सभी से सार्वजनिक जगहों पर गन्दगी करने से बचने को कहा। अंत में उन्होंने विकसित भारत की संकल्पना के लिये सभी को अपने प्रयास लगातार करने की अपेक्षा की। डॉ नरसिंह राम / 17 सितम्बर, 2024