राष्ट्रीय
16-Sep-2024
...


- विकसित भारत, विकसित गुजरात’ समारोह में बोले मोदी मेरे लिए 140 करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद सब कुछ है - पीएम मोदी ने गुजरात को 8000 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की भेंट दी अहमदाबाद (ईएमएस)| प्रधानमंत्री के रूप में लगातार तीसरी बार देश का नेतृत्व संभालने के बाद पहली बार गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8000 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। राज्यपाल आचार्य देवव्रत की गरिमामयी उपस्थिति में अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में आयोजित ‘विकसित भारत, विकसित गुजरात’ समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटिल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। जनसभा को संबोधित करने से पहले जब प्रधानमंत्री लोगों के बीच से गुजरे, तो उपस्थित जनसमूह उत्साह और उमंग से सराबोर हो गया। प्रधानमंत्री ने हजारों लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। ‘विकसित भारत, विकसित गुजरात’ समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में चारों ओर उत्सव का माहौल है। उत्सव के इन दिनों में भारत में विकास का पर्व भी निरंतर मनाया जा रहा है। आज गुजरात में 8000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है, जिनमें रोड, रेल और मेट्रो जैसी अनेक परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज गुजरात के हजारों परिवारों को अपने सपनों का घर मिला है। इस बात की विशेष खुशी है कि ये परिवार नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस और दिवाली सहित सारे त्योहार उतने ही उमंग और उल्लास से अपने नए घर में मनाएंगे। गुजरात में हुई अतिवृष्टि का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्सव के इस माहौल में पीड़ा भी है, क्योंकि गुजरात के अनेक क्षेत्रों में अतिवृष्टि की स्थिति देखने को मिली है। गुजरात में एक-दो स्थानों पर नहीं, बल्कि गुजरात के हर कोने में बारिश हुई है और कई गुना ज्यादा हुई है। अनेक लोगों ने अपने स्वजनों को खोया है और जान-माल का भी नुकसान हुआ है। ऐसी स्थिति में केंद्र और राज्य सरकार हमेशा की तरह सभी प्रकार की सहायता प्रदान कर रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि, “मैं प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेने के बाद पहली बार गुजरात आया हूं। गुजरात मेरी जन्मभूमि है। गुजरात ने मुझे जीवन की हर सीख दी है और गुजरात के नागरिकों ने सदैव मुझ पर प्रेम बरसाया है। गुजरात में आकर हमेशा की तरह एक नई ऊर्जा मिली है और मेरा उत्साह और जोश भी बढ़ गया है।” उन्होंने आगे कहा कि, 60 वर्षों के बाद देश की जनता ने नया इतिहास रचा है। इस सरकार को लगातार तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर दिया है। इस सरकार ने देशवासियों को गारंटी दी थी कि तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में अभूतपूर्व निर्णय लिए जाएंगे। गत 100 दिनों में केंद्र सरकार ने दिन-रात देखे बिना देश के नागरिकों की सेवा के लिए अथक प्रयास किए हैं। गत 100 दिनों में 15 लाख करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं पर काम शुरू हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज नए संकल्पों के साथ काम कर रहे नए भारत की दुनिया भर में वाहवाही हो रही है। आज दुनिया भारत के साथ जुड़ने को उत्सुक है। दुनिया भारत और भारतीयों का खुले मन से स्वागत कर रही है। अनेक समस्याओं के समाधान के लिए आज भारत को याद किया जाता है। भारत तेज गति से विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। कल्चर से लेकर एग्रीकल्चर तक, आज भारत दुनिया में धूम मचा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ नकारात्मक लोग देश की एकता पर प्रहार करते हैं, तुष्टिकरण में रचे-पचे ऐसे लोग सत्ता की लालसा के लिए कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करने के लिए जी-जान से लगे हुए हैं, जनता ऐसे लोगों को दृढ़ता से जवाब देगी। उन्होंने आगे कहा कि, “मैं सरदार पटेल की भूमि में पैदा हुआ हूं, हर मजाक और अपमान को सहते हुए मैंने 100 दिन देश हित के लिए अनेक जनकल्याणकारी नीति बनाने और निर्णय लेने में बिताए हैं। भारत की शान बढ़ाने और प्रत्येक भारतीय को सम्मानपूर्वक जीवन सुलभ कराने के उद्देश्य के साथ केंद्र सरकार लगातार नई ऊर्जा और नई चेतना के साथ कार्यरत रहेगी। मैं देश के लिए जिऊंगा और देश के लिए खप जाऊंगा। मेरे लिए 140 करोड़ भारतवासियों का आशीर्वाद ही सब कुछ है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव के दौरान हमने तीन करोड़ नए घर बनाने की गारंटी दी थी, उस पर काम हो रहा है। आज गुजरात में अनेक परिवारों को ‘अपने घर’ की सौगात मिली है। गांव और शहर की सुविधाओं के विकास पर काम हो रहा है। फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों के लिए विशेष आवास तैयार किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, कामकाजी महिलाओं के लिए नए हॉस्टल भी तैयार किए जा रहे हैं। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले ही गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया गया है। 70 या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को पांच लाख रुपए तक का निःशुल्क उपचार प्रदान करने की गारंटी पूरी कर दी गई है। पिछले 100 दिनों में युवाओं के लिए नौकरी, स्वरोजगार और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। युवाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपए के पीएम पैकेज की घोषणा की गई है, जिसका फायदा 4 करोड़ से अधिक युवाओं को होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मुद्रा लोन स्वरोजगार क्षेत्र में नई क्रांति ला रहा है। पहले 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर अब 20 लाख रुपए कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि देश की माताओं और बहनों को केंद्र सरकार ने गारंटी दी थी कि देश में तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा, जिसमें पिछले 1 वर्ष में 1 करोड़ लखपति दीदी बन गई हैं। इतना ही नहीं, तीसरे कार्यकाल में केवल 100 दिनों में ही 11 लाख नई लखपति दीदी बनाई गई है। देश के किसानों के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत होने का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने तिलहन किसानों को एपीएमसी से भी अधिक दाम देने का निर्णय किया है। साथ ही, सरकार ने विदेशी तेल के आयात पर ड्यूटी बढ़ाई है। सोयाबीन व सूर्यमुखी की खेती करने वाले किसानों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने जोड़ा कि खाद्य तेल क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। बासमती चावल तथा प्याज निर्यात पर लगाया गया प्रतिबंध हटा लिया गया है, जिससे विदेश में भारतीय चावल एवं प्याज की मांग में वृद्धि होगी और इसका सीधा लाभ किसानों को होगा। तीसरी टर्म में पिछले 100 दिनों में केन्द्र सरकार द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों तथा लागू की गई योजनाओं की चर्चा करते हुए श्री मोदी ने कहा कि रेल, रोड, पोर्ट, एयरपोर्ट, मेट्रो से जुड़े दर्जनों प्रोजेक्टों को पिछले 100 दिनों में स्वीकृति दी गई है। आज के इस कार्यक्रम में कनेक्विटी से जुड़े कई प्रोजेक्ट का लोकार्पण-शिलान्यास किया गया है। प्रधानमंत्री ने नई शुभारंभ की गई मेट्रो में गिफ्ट सिटी तक की गई अपनी यात्रा का उल्लेख करके कहा कि अहमदाबाद सहित देश के अनेक शहरों में मेट्रो का विस्तार कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। गुजरात के लिए आज का दिन विशेष इसलिए भी है, क्योंकि आज अहमदाबाद तथा भुज के बीच नमो भारत रैपिड रेल की शुरुआत हो रही है। रोजाना आवागमन करने वाले मध्यम वर्गीय नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में देश के अन्य शहर भी नमो भारत रैपिड रेल से कनेक्ट होंगे। पिछले 100 दिनों में देश में वंदे भारत ट्रेनों के विकास का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि देश में वंदे भारत ट्रेन के नेटवर्क को तेजी से विकसित करने पर पिछले 100 दिनों में विशेष ध्यान दिया गया है। देश में 15 से अधिक रूटों पर नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू की गई हैं। गत 15 सप्ताहों में हर सप्ताह एक वंदे भारत ट्रेन देश में शुरू की गई है। 125 से अधिक वंदे भारत ट्रेनें देश में हजारों लोगों को बेहतर यात्रा का अनुभव कराएंगी। उन्होंने कहा कि हाल में भारत का गोल्डन पीरियड यानी अमृत काल चल रहा है। आगामी 25 वर्षों में देश को विकसित भारत बनाने का संकल्प साकार करने में गुजरात की बड़ी भूमिका रहने वाली है। गुजरात भारत के सर्वाधिक वेल कनेक्टेड राज्यों में एक है। गुजरात मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का हब बनने जा रहा है। हमें यह विचारधारा बदलनी है, “जो वस्तु एक्सपोर्ट क्वॉलिटी की नहीं है, उसकी क्वॉलिटी खराब ही होती है।” गुजरात बेस्ट क्वॉलिटी प्रोडक्ट्स के लिए भारत तथा दुनिया में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि वह दिन भी दूर नहीं है, जब गुजरात देश को पहला ‘मेड इन इंडिया’ एयरक्राफ्ट देगा। उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर मिशन में भी गुजरात अभूतपूर्व ढंग से लीड कर रहा है। गुजरात में आज उच्च गुणवत्ता से युक्त शिक्षा प्रदान करने वाले विश्वविद्यालय उपलब्ध हैं। इन विश्वविद्यालयों में पेट्रोलियम, फोरेंसिक साइंस, वेलनेस सहित प्रत्येक आधुनिक विषयों की पढ़ाई की जा सकती है। विदेशी विश्वविद्यालय भी गुजरात में अपने कैम्पस खोल रहे हैं। सतीश/16 सितंबर ो