राष्ट्रीय
16-Sep-2024


श्रीनगर (ईएमएस)। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार अभियान सोमवार शाम को समाप्त हो गया। राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए अंतिम प्रयास शुरू कर दिए हैं। प्रथम चरण में राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 24 पर 18 सितंबर को मतदान होगा। जम्मू-कश्मीर में पांच अगस्त, 2019 को नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद पहला चुनाव होगा। यह चुनाव एक दशक बाद हो रहा है। पहले चरण में जम्मू-कश्मीर के आठ जिलों में 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 219 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में 5,66,000 युवाओं सहित लगभग 23,27,000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कश्मीर क्षेत्र में, पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डी.एच. पोरा, कुलगाम, देवसर, डूरू, कोकरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व और पहलगाम सहित 16 निर्वाचन क्षेत्रों में बुधवार को मतदान होगा। जम्मू क्षेत्र में इंदरवाल, किश्तवाड़, पद्दर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल में मतदान होगा। सुबोध\१६\०९\२०२४