राज्य
16-Sep-2024
...


महापौर श्रीमती मालती राय ने नागरिकों एवं व्यापारियों से की अपील बिट्टन मार्केट में कपड़े के थैले किये वितरित भोपाल(ईएमएस)। महापौर श्रीमती मालती राय ने शहर के सभी नागरिकों एवं व्यवसायियों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग स्वयं भी न करें और दूसरों को उपयोग न करने हेतु प्रेरित करें और अपने शहर भोपाल को प्लास्टिक मुक्त शहर बनायें। यह अपील महापौर श्रीमती मालती राय ने सोमवार को बिट्टन मार्केट हाट बाजार में स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्लास्टिक मुक्त शहर हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कपड़े के थैले वितरित करते हुए की। महापौर श्रीमती मालती राय ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के निर्धारित मापदण्डों के तहत प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने हेतु आयोजित थैला वितरण कार्यक्रम में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से बिट्टन मार्केट हाट बाजार में कपड़े के थैले वितरित किये और हाट बाजार की दुकान-दुकान जाकर मानव, पशु एवं पर्यावरण को प्लास्टिक से होने वाली हानियों के संबंध में जानकारी दी तथा नागरिकों एवं व्यवसायियों से प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा वैकल्पिक सामग्री का उपयोग करने की अपील की। महापौर श्रीमती राय ने आव्हान किया कि भोपाल को देश का सबसे स्वच्छ शहर एवं प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए हम सबको एकसाथ मिलकर कार्य करना है और अपने शहर की स्वच्छता एवं सुन्दरता को बढ़ाना है। हरि प्रसाद पाल / 16 सितम्बर, 2024