खेल
16-Sep-2024


बीजिंग (ईएमएस)। भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है। भारतीय टीम टीम अब मंगलवार को फाइनल में मेजबान चीन से खेलेगी। इससे पहले चीन ने एक अन्य सेमीफाइनल में पाकिस्तान को शूटऑउट में 2-0 से हराकर सभी को हैरान कर दिया। पाक और चीन के बीच तय समय तक मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा पर पैनल्टी शूटआउट में दो गोल कर चीन ने बाजी मार ली। वहीं भारतीय हॉकी टीम ने कोरियाई टीम के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन का सिलसिला बनाये रखा। भारतीय टीम ने अभी तक इस टूर्नामेंट में सभी मैच जीते हैं। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया के खिलाफ शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाकर दबाव बनाये रखा। भारत के लिए पहला गोल शुरु में ही उत्तम कुमार ने किया। भारतीय टीम ने दूसरे क्वार्टर में भी आक्रामक खेल दिखाया और कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 19वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के जरिये गोल दाग दिया। इस प्रकार भारतीय टीम की बढ़त 2-0 हो गई। टीम ने ये बढ़त हाफ टाइम तक बरकरार रखी। जरमनप्रीत सिंह ने तीसरे क्वार्टर के 32वें मिनट में एक और गोल कर भारत को 3-0 से आगे कर दिया। दक्षिण कोरिया ने 33वें मिनट में अपना पहला गोल किया और वापसी के प्रयास किये पर भारतीय टीम ने 45वें मिनट में एक गोल कर उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। यह गोल भी कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किया। यह हरमन का मैच में दूसरा और टूर्नामेंट में सातवां गोल था। इसके बाद बचे हुए समय में कोरियाई टीम कोई गोल नहीं कर पायी। अब भारतीय टीम के पास चीन को हराकर आठवीं बार खिताब जीतने का सुनहरा अवसर है। गिरजा/ईएमएस 16 सितंबर 2024