ट्रेंडिंग
16-Sep-2024
...


श्रीनगर,(ईएमएस)। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों को लेकर रैली होने लगी हैं राजनीतिक हलचल और बायनबाज़ी भी शुरू हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहा हैं। इसी बीच अब पीडीपी नेता और कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ़्ती की बेटी इल्तिजा मुफ़्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्लाह पर निशाना साधा है। इससे पहले उमर अब्दुल्लाह ने पीडीपी के बारे में कहा था कि उसने राज्य के लिए कुछ नहीं किया। उमर अब्दुल्लाह के बयान पर पलटवार करते हुए इल्तिजा मुफ़्ती ने कहा कि वह परेशान और घबराए हुए हैं, तभी वह दो-दो जगहों से चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में इल्तिजा अपनी मां महबूबा मुफ़्ती की सीट से चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि आज कश्मीर के नौजवानों समेत सभी लोग पीडीपी से जुड़ रहे हैं और उसके साथ ख़ड़े हैं। केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए इल्तिजा ने कहा कि दिल्ली की मोदी सरकार कश्मीर के लोगों को उनकी ज़मीनों, नौकरियों और मुद्दों से बेदख़ल करने की कोशिश कर रही है।