ट्रेंडिंग
16-Sep-2024
...


-प्रदेश में पुलिसिंग का स्तर जीरो सिंगरौली, (ईएमएस)। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) ने पार्षद पति द्वारा धमकी मिलने के बाद अपनी वर्दी फाड़ दी। घटना कोतवाली थाना परिसर में टीआई (थाना प्रभारी) के चेंबर में हुई, जहां नगर निगम के अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी और कुछ नेता मौजूद थे। वीडियो के सामने आते ही पुलिस विभाग और राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। यह घटना लगभग आठ महीने पुरानी बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, सिंगरौली में एक नाली को लेकर विवाद चल रहा था, जो थाने तक पहुंच गया। टीआई के चेंबर में इस विवाद पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान भाजपा से जुड़े पार्षद पति अर्जुन गुप्ता ने एएसआई विनोद मिश्रा को वर्दी उतरवाने की धमकी दी। धमकी सुनकर एएसआई ने अपना आपा खो दिया और सभी के सामने अपनी वर्दी फाड़ दी। चेंबर में मौजूद अधिकारी और नेता एएसआई को रोकने की कोशिश करते नजर आए। हालांकि घटना को घटे 7-8 महीने हो चुके हैं, लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होते ही इस मुद्दे पर राजनीति भी गरमा गई है। एमपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, यह सत्ता की हनक है, भाजपा के पार्षद की धमक देखिए, एक वर्दीधारी को अपनी वर्दी फाड़नी पड़ी। प्रदेश में पुलिसिंग का स्तर जीरो हो गया है, अपराध अनियंत्रित है और अपराधी बेखौफ हैं। - फुटेज लीक की जांच के आदेश घटना के बाद सिंगरौली के एसपी निवेदिता गुप्ता ने एएसआई विनोद मिश्रा पर कार्रवाई की थी। हालांकि, अब इतने समय बाद वीडियो लीक होने से पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। एसपी निवेदिता गुप्ता ने वीडियो लीक मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और मामले की पूरी तरह से जांच शुरू हो गई है। यह घटना पुलिस विभाग की कार्यशैली और राजनीतिक दबाव चर्चा का विषय बन गई है।