राष्ट्रीय
16-Sep-2024
...


-हजारों लोग हुए शामिल, अजमेर की दरगाह पर रही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी अजमेर,(ईएमएस)। इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर ईद मिलादुन्नबी का जुलूस सोमवार को ढाई दिन के झोपड़े से निकला। जुलूस का जगह-जगह जोनदार इस्तकबाल किया गया। हुजूर की शान में नाते पाक का भी आयोजन किया गया। शांतिपूर्वक जुलूस में डीजे नहीं बजाए गए। हजारों लोग खामोशी से पैदल जुलूस में शामिल थे। पैगंबर मोहम्मद साहब ने दुनिया में फैली बुराइयों को दूर किया और सारी दुनिया को शांति, एकता और भारचारे का संदेश दिया है। जिला और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के चलते अजमेर की दरगाह और आसपास के क्षेत्र में बल तैनात किया गया था। जुलूस ढाई दिन के झोपड़े से शुरु हुआ। जुलूस अंदर कोट, त्रिपोलिया गेट, कमानी गेट होता हुआ दरगाह के मुख्य द्वार निजाम गेट, दरगाह बाजार, मोती कटला, धान मंडी, दिल्ली गेट, गंज, फव्वारा चौराहा होते हुए ऋषि घाटी स्थित चिल्ला कुतुब साहब पहुंचा। जहां पर मोहम्मद साहब की शान में सलातो सलाम पेश किया गया और देश में अमन चेन भाईचारे कायम होने के लिए दुआ मांगी गई। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रविवार रात को ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह समेत शहर की मस्जिदों में अकीदतमंदों ने कुरआन पाक पढ़े और इबादत की। रातभर मोहम्मद साहब की शान में सलातो सलाम और नात, मंकबत के नजराने पेश किए गए। सिराज/ईएमएस 16सितंबर24