ट्रेंडिंग
16-Sep-2024
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के ऐलान के बाद नया सीएम कौन होगा इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। अब इसको लेकर आम आदमी पार्टी (आप) नेता सौरभ भारद्वाज ने अटकलों पर विराम लगा दिया है। भारद्वाज ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आज सोमवार ईद मिलादुन्नबी की छुट्टी है। कल यानी मंगलावर को सीएम अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा देंगे। केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को दिल्ली का सीएम बनाया जा सकता है। वहीं, दावा यह भी किया जा रहा है कि आप सरकार में एक दर्जन से ज्यादा विभाग संभाल रही मंत्री आतिशी भी सीएम बन सकती हैं। इन्हीं सब अटकलों के बीच सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मंजूर होते ही पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाएगी। हमारे पास 60 विधायक हैं। विधायक दल की बैठक में जिस नाम पर सहमति बनेगी। वही दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री होगा। दिल्ली में कामकाज, नए मुख्यमंत्री के मुताबिक ही होगा। भारद्वाज ने बताया कि सोमवार की छुट्टी की वजह से मंगलवार को तय हो जाएगा कि सीएम कौन बनेगा। अभी मैं यह नहीं कह सकता हूं कि सीएम कौन बनेगा। सिराज/ईएमएस 16सितंबर24