खेल
16-Sep-2024
...


ब्रसेल्स (ईएमएस)। भारत के शीर्ष भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कहा है कि ट्रेनिंग सत्र के दौरान हाथ में हुए फ्रैक्चर के बाद भी वह डायमंड लीग सत्र के फाइनल में उतरे। नीरज खिताबी मुकाबले में केवल एक सेंटीमीटर पीछे होने के कारण स्वर्ण हासिल नहीं कर पाये और उन्हें रजत से ही संतोष करना पड़ा। वह लगातार दूसरे साल 87.86 मीटर के थ्रो के साथ ही दूसरे स्थान पर रहे। चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘फाइनल से पहले हुए अभ्यास सत्र के दौरान मैं चोटिल हो गया था और जांच से सामने आया कि मेरे बाएं हाथ की हड्डी में फ्रैक्चर है। यह मेरे लिए एक और दर्दनाक चुनौती थी पर अपनी टीम की सहायता से मैं ब्रसेल्स में भाग लेने में सफल रहा। उन्होंने कहा, ‘यह साल का अंतिम टूर्नामेंट था पर मैं अपनी ही उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका हालांकि मुझे लगता है कि यह एक ऐसा सत्र था जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा। अब मैं पूरी तरह से फिट होकर वापसी करुंगा। चोपड़ा इस सत्र की शुरुआत से ही फिटनेस से परेशान रहे थे। इसी कारण वह पेरिस ओलंपिक में भी रजत ही हासिल कर पाये जबकि पिछले ओलंपिक में उन्होंने स्वर्ण जीता था। गिरजा/ईएमएस 16 सितंबर 2024