लोकायुक्त ने क्लर्क को उसके कार्यालय से ही रंगे हाथ दबोच लिया भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की लोकायुक्त की टीम ने लोक शिक्षण संचालनालय ( डीपीआई) के क्लर्क को उसके कार्यालय से ही 25 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथो दबोचा है। आरोपी बाबू फरियादी शासकीय शिक्षक से ग्रामीण इलाके में ट्रांसफर कराने की धमकी देकर 80 हजार रुपए की मांग कर रहा था। लोकायुक्त अधिकारियो से मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी विक्रम सिंह पचवारिया ने लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया की वह जनशिक्षक शासकीय हाई स्कूल, परवलिया सड़क भोपाल में पदस्थ हैं, और ग्राम मुगालिया हाट परवलिया सड़क पर ही रहते हैं। शिकायती आवेदन में उन्होनें आगे बताया कि शिक्षा विभाग (विधि शाखा) लोक शिक्षण संचालनालय गौतम नगर ऑफिस में सहायक ग्रेड-3 पर पदस्थ कर्मचारी आरोपी विश्वराज सिंह बैस उर्फ विक्की बैस (44) उनसे बीते काफी समय से उसका शहर से बाहर ट्रांसफर कराने की धमकी देकर 80 हजार रुपए की मांग कर रहा था। काफी दिनो तक जब आरोपी बाबू लगातार उसे रकम मांगते हुए मानसिक रुप से प्रताड़ित करता रहा तब परेशान होकर उसने शिकायत कर दी। शिकायत की जॉच में घूस मांगने की बात सही पाये जाने पर लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथ दबोचने के लिये प्लान बनाते हुए रकम देने के लिये फिरयादी की आरोपी से बातचीत कराई। आरोपी ने रकम लेकर शुक्रवार दोपहर को अपने कार्यालय बुलाया। जैसै ही आरोपी विश्वराज सिंह बैस उर्फ विक्की बैस ने रिश्वत की रकम अपने कब्जे में ली उसी समय पहले से घात लगाकर बैठी टीम ने उसे दबोच लिया। जुनेद / 13 सितंबर