क्षेत्रीय
13-Sep-2024
...


मैगी खिलाने के बहाने ले गया था घर, तबियत बिगड़ने पर परिवार वालो को लगी जानकारी भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के शाहपुरा थाना इलाके में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहॉ 9 साल की मासूम किशोरी को दरिंदे बने युवक ने मैगी खिलाने के बहाने अपने घर में बुलाने के बाद अपनी हवस का शिकार बना डाला। घटना 10 सितंबर की है, अगले दिन मासूम की तबीयत बिगड़ने पर जब मॉ ने उससे बातचीत की तब मासूम ने आरोपी की सारी करतूत मां को बताई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 9 साल की मासूम परिवार के साथ्ज्ञ इलाके में रहती है। मोहल्ले में ही रहने वाला आरोपी संजू पाटिल ड्रायवर का काम करता है। बीती 10 सितंबर को सुबह के समय किशोरी के माता-पिता किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे, और किशोरी घर पर अकेली थी। मौका पाकर आरोपी संजू किशोरी के घर पहुंचा और मासूम को मैगी खिलाने का लालच देकर अपने घर ले आया। घर लाकर उसने मासूम को कमरे में बंद कर उसके साथ ज्यादती कर डाली। ज्यादती के कारण अगले दिन मासूम की तबीयत खराब हो गई। उसकी हालत देख मां ने बेटी से पूछताछ की तब किशोरी ने मां को संजू पाटिल की सारी करतूत बता दी। इसके बाद शुक्रवार को ही किशोरी के परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी संजू पाटिल के खिलाफ पॉक्सो व दुष्कर्म की धाराओं में मामला कायम कर लिया। इधर किशोरी और उसके परिजनो के पुलिस के पास जाने की भनक लगते ही आरोपी अपने घर से फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चंट घंटो बाद ही संजू पाटिल (44) को गिरफ्तार कर लिया। जुनेद / 13 सितंबर