- 18 सितंबर से गया और हावड़ा के मध्य किया जायेगा नियमित परिचालन पटना/हाजीपुर, (ईएमएस)। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गया और हावड़ा के मध्य अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिनांक 15 सितंबर को 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ करेंगे। इसी क्रम में प्रधानमंत्री द्वारा गया और हावड़ा के मध्य चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ गाड़ी सं. 02304 गया-हावड़ा वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल को हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा। इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में दी गई है। संतोष झा- ७.१५/१३ सितंबर/२०२४/ईएमएस