राज्य
13-Sep-2024
...


बैरसिया मामले को लेकर भाजपा विधायक ने एसपी को बताया अपराधी भोपाल(ईएमएस)। बैरसिया थाना इलाके में स्कुली छात्रा के साथ छेड़छाड़ और उसके फोटो मार्फ कर वायरल करने की धमकी देने की घटना में आरोपियो की गिरफ्तारी और कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर हिंदु संगठन द्वारा बैरसिया पुलिस थाने का घेराव किये जाने का मामला अभी पूरी तरह शांत नहीं हुआ है। घटना को लेकर भोपाल शहर की हुजूर विधानसभा से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान घटना पर समाज के एकजुट होने पर धन्यवाद देत हुए एसपी प्रमोद सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाये है। उन्होनें कहा कि बैरसिया की घटना में पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण हुई है, और इसमें एसपी अपराधी है, वह अपराधियो को शरण देते है। यदि पुलिस पहले ही कड़ी कार्यवाही करती तो वहां पर समाज के लोगो को एकजुट होकर थाने का घेराव नहीं करना पड़ता। विधायक ने आगे कहा कि मामले में भोपाल देहात का एसपी अपराधी है, अपराधियो से दोस्ती करना बंद करो कार्यवाही करो। तुम्हारे संपर्क में कसाई और छेड़खानी करने वाले लोग है। इसलिये ध्यान रखना यह भाजपा की मोहन यादव जी की सरकार है, बिरयानी खाने वालो की सरकार नहीं है। शर्मा ने कहा की बेटियो के साथ के साथ छेड़खानी की जायेगी तो टीआई नहीं एसपी भी हटेगा। जब मीडिया ने विधायक से सवाल किया की क्या आप एसपी को हटाने की मांग करते है, इसके जवाब में रामेश्वार शर्म ने दो टूक अंदाज में कड़क तेवर के साथ कहा कि ”हटेगा ही।