भोपाल,(ईएमएस)। जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खाड़े को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के प्रभारी कुलपति बनाए गए हैं। माखनलाल के वर्तमान कुलपति प्रो. (डॉ.) केजी सुरेश का 4 वर्ष का कार्यकाल 15 सितंबर को पूर्ण होने जा रहा है। ऐसे में जनसंपर्क आयुक्त रहते हुए माखनलाल विश्विवद्यालय के प्रभारी कुलपति का दायित्व एक बार फिर डॉ सुदाम खाड़े को सौंपा गया है। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय की महापरिषद के अध्यक्ष और मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 07 सितंबर 2020 को 04 साल के लिए नियुक्ति आदेश जारी करते हुए केजी सुरेश को पत्रकारिता विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया था। केजी सुरेश का कार्यकाल 15 सितंबर को खत्म होने जा रहा है। ऐसे में सुदाम खाड़े को प्रभारी कुलपति का दायित्व सौंपा गया है। गौरतलब है कि सुदाम खाड़े भारतीय प्रशासनिक सेवा 2006 बैच के अफसर हैं। श्री खाड़े दो बार मध्य प्रदेश के कलेक्टर रहते हुए सीहोर और भोपाल की कमान संभाल चुके हैं। इसके बाद आप मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में कमिश्नर के पद का दायित्व संभाल चुके हैं। खास बात यह है कि डॉ सुदाम खाड़े को दो बार जनसंपर्क की कमान मिली, पहली दफा जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थे और अब जबकि प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव हैं। इससे पहले उन्हें ग्वालियर संभाग का आयुक्त भी बनाया गया था। अब एक बार फिर सुदाम खाड़े को माखनलाल विश्वविद्यालय का प्रभारी कुलपति बनाया गया है।