समस्तीपुर (ईएमएस)। समस्तीपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स के साथ गैंगरेप की कोशिश की गई इस दौरान नर्स ने खुद को बचा लिया और डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड मार मर कर भाग गी नर्स ने मक्का के खेत में छिपकर पुलिस को घटना की सूचना दी। यह घटना 11 सितंबर मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर के पास एक निजी अस्पताल की है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नशे की हालत में डॉक्टर संजू और उसके 2 दोस्तों को गिरफ्तार किया है। डॉक्टर की स्थिति गंभीर होने से पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया। फिर डीएमसीएच रेफर कर दिया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने डॉक्टर के दोनों दोस्त को जेल भेज दिया है। पूछताछ के दौरान पीड़िता ने पुलिस के कहा कि वह बीते कई महीने से आरबीएस हेल्थ केयर सेंटर (निर्माणाधीन हॉस्पीटल) में काम करती थी। रात हॉस्पीटल में कोई मरीज नहीं था। डॉक्टर और दो अन्य लोग शराब पी रहे थे। उसे बुलाया और सभी ने मिलकर जबरदस्ती करने का प्रयास किया। बचाव में उसने हाथ में लिए ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाले ब्लेड से डॉक्टर का प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। इसके बाद वो गेट का ताला खोलकर भाग गयी। डॉक्टर के साथी ने उसका पीछा भी किया लेकिन खेत में छिपकर उसने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि आरोपी डॉक्टर संजय हिंदू समाज पार्टी का संगठन मंत्री व राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी भी है। वह बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसके साथ गिरफ्तार अन्य युवक की पहचान वैशाली जिले के बालीगांव का सुनील गुप्ता और समस्तीपुर के बंगरा थाना क्षेत्र का अवधेश है। पवन सोनी/ईएमएस 13 सितंबर 2024