इन्दौर (ईएमएस) समय समय पर विशेष अभियान चला बार बार चेतावनी देने के साथ विशेष छूट देते टैक्स बकायादारों को टैक्स भरने के लिए निवेदन करने वाला इन्दौर नगर निगम अब इन टैक्स नहीं भरने वालों को सबक सिखाने के मूड में आ गया है इसके चलते बकाया टैक्स का भुगतान नहीं करने वालों के नाम अब सार्वजनिक किए जा रहे हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और राजस्व समिति प्रभारी निरंजन सिंह चौहान के अनुसार ऐसे बकायादार जिन पर निगम का 50 हजार रुपये से अधिक का टैक्स बकाया है, उनके नाम होर्डिंग पर लिखकर चौराहों पर लगाए जा रहे हैं। चौहान के अनुसार 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर हमने सख्ती की है। शुक्रवार को टीम बकायादारों के घर पहुंचकर भुगतान के लिए दबाव बनाएगी। बावजूद इसके बकायादार लोक अदालत में करों का भुगतान नहीं करते हैं तो निगम इनकी संपत्तियों पर ताले लगाने के साथ कुर्की की कार्रवाई करेगा। चौहान के अनुसार अब तक जोन आठ के वार्ड 35, 36, 37 के अंतर्गत आने वाली कालोनियों निरंजनपुर, ओमेक्स सिटी, हरेकृष्ण विहार, इंफोसिटी अरंडिया, स्कीम 94 में बकायादारों के नाम सार्वजनिक किए गए हैं। बाकी के भविष्य में किए जाएंगे। आनन्द पुरोहित/ 13 सितम्बर 2024