नई दिल्ली (ईएमएस)। क्या आप जानते हैं कि केमिकल से बने इत्र आपके स्किन के लिए कितना नुकसानदेह होता है। स्किन एक्सपर्ट बताते हैं कि इत्र एक तरह का एसेंशियल ऑयल है। अगर यह नेचुरल मिलता है तो यह बहुत ही फायदेमंद होता है। वहीं, इसके विपरीत अगर इसमें केमिकल का प्रयोग हो और इसका उपयोग किया गया तो यह त्वचा के लिए बहुत हानिकारक भी हो सकता है। बहुत से ऐसे नेचुरल इत्र हैं, जो अरोमा थेरेपी में बहुत कारगर होते हैं। वहीं, इसके अलग केमिकल वाले इत्र में बहुत ज्यादा खुशबू होती है। वह लोगों को खुशबू के साथ-साथ शरीर में कई तरह की बीमारी होने का खतरा भी पैदा करती है। इत्र अगर शुद्ध और पूरी तरह से नेचुरल है, तो उसके बहुत सारे फायदे होते हैं। कई तरह के इत्र अरोमा थेरेपी में एसेंशियल ऑयल के रूप में कम आता है, जिसमें घुटनों का दर्द सहित हड्डियों से जुड़ी कई समस्याएं प्रमुख रहती है। वहीं, नेचुरल इत्र खुशबू भी ऐसे देता है, जिसमें दिमाग को शांति मिलती है। शरीर में भी ताजगी का एहसास होता रहता है। वहीं, स्किन पर इसका किसी भी तरह के साइड इफेक्ट होने की संभावना न के बराबर होती है। आज खुशबुओं से मार्केट भरी पड़ी है। वहीं लोग तेज खुशबू को पसंद करते हैं। ऐसे में यह खुशबू केमिकल का प्रयोग करके अगर बनी होगी तो यह फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकती है। इसमें स्किन में खुजली, कुछ दाग या दाने जैसी समस्या हो सकती है। वहीं, इसकी तेज दुर्गंध आपकी सांसों के सहारे दिमाग में चढ़ आपको हेडेक और फ्रस्ट्रेशन जैसी समस्या को बढ़ा सकती है। स्किन एक्सपर्ट बताते हैं कि नेचुरल और केमिकल वाली खुशबू में बहुत ज्यादा फर्क होता है। अगर नेचुरल इत्र है, जिसको हम लोग एसेंशियल ऑयल के रूप में भी जानते हैं, तो यह बहुत ही कारगर होती है। तमाम तरह की हड्डियों से जुड़ी बीमारियों और मानसिक तनाव से जुड़ी बीमारियों में यह काम भी आती है। बता दें कि देश में बदलते समय के साथ आज हर व्यक्ति अपने आप को कामयाब के साथ सुंदर भी दिखाना चाहता है। इसलिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और तरह-तरह की खुशबू का भी प्रयोग लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए करते हैं। सुदामा/ईएमएस 13 सितंबर 2024