क्षेत्रीय
12-Sep-2024
...


छात्राओं को गंदे इशारे और साथ में चलने को कहता इन्दौर (ईएमएस) गर्ल्स होस्टल की वार्डन तथा छात्राओं और वार्डन की शिकायत पर गर्ल्स होस्टल परिसर में रहने वाले आदिम जाति कल्याण विभाग के चपरासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चपरासी छात्राओं को गंदे इशारे करते पास आने और साथ चलने के लिए कहता था। करीब एक माह से चपरासी की इस हरकत को सहन कर रही छात्राओं ने आखिरकार तंग आकर वार्डन के साथ थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। मामला मल्हारगंज थाना क्षेत्र स्थित नवीन कन्या छात्रावास किला मैदान रोड का है जहां एसटीएससी की छात्राएं रहती हैं। मामले में बताया जा रहा है कि नवीन कन्या छात्रावास प्रांगण में रहने वाला आदिम जाति कल्याण विभाग उपायुक्त कार्यालय का चपरासी प्रदीप रमेशचंद्र मालवीय उम्र सैंतालीस साल रोजाना छात्राओं को गंदे इशारे करता तथा साथ में चलने को कहता था। यही नहीं चपरासी छात्राओं के सामने अश्लील हरकतें करते अपने कपड़े भी उतार देता था। छात्राएं उससे तंग आ चुकी थीं। आज वो होस्टल के वार्डन को लेकर मल्हारगंज थाने पहुंचीं तथा चपरासी मालवीय की हरकत पुलिस को बताई। पुलिस ने छात्राओं की शिकायत पर केस दर्ज कर चपरासी मालवीय को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार चपरासी की हरकत की जानकारी उसके विभाग के उपायुक्त को दे उसे सस्पेंड किए जाने की कार्रवाई भी की जाएगी।