क्षेत्रीय
12-Sep-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। खाद्य विभाग की टीम ने शहर के लालघाटी स्थित 3 गैस रिफिलिंग सेंटरो पर छापामार कार्रवाई करते हुए 15 घरेलू-व्यवसायिक सिलेंडर, इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे और अन्य उपकरण जब्त किए है। विभागीय अधिकारियो ने बताया कि लालघाटी क्षेत्र में सांई कृपा गैस बरेला एवं वासुदेव होम एप्लायंस, रामानंद मार्केट नामक सेंटरो पर छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान टीम को पता चला कि इन दुकानों पर गैस चूल्हों को सुधारने का काम किया जाता है, लेकिन यहां गैस रिफिलिंग भी की जा रही थी। दुकानदारो ने सिलेंडर कुर्सियों और टेबलों के नीचे छुपाकर रखे थे। टीम ने 4 घरेलू, 5 कमर्शियल और 6 अमानक गैस सिलेंडर सहित 2 इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे, गैस रिफिलिंग के उपकरण जब्त किए है।