अशोकनगर (ईएमएस)। केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा गुरूवार को अधिक वर्षा के कारण बाढ़ बचाव एवं राहत के संबंध में वीडीयो कान्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन एवं संयुक्त कलेक्टर सोनम जैन उपस्थित रही। बैठक में जिले में विगत दो दिवस से हो रही अतिवर्षा को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में जलभराव तथा प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के संबंध में विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में प्रदेश सरकार एवं हम सभी पीडितों के साथ है। जिला प्रशासन पूरी निष्ठा एवं संवेदनशीलता से बचाव कार्यो को संचालित कर रहा है। ईएमएस / 12 सितम्बर 2024