सेंसेक्स पहली बार 83,000 , निफ्टी 25,000 के ऊपर निकला मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को भारी उछाल के साथ बंद हुआ। बाजार में ये तेजी दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीददारी हावी रहने से आई है। अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों के बाद फेडरल रिजर्व के नीतिगत ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की संभावना मजबूत होने से भी बाजार में सकारात्मक माहौल रहा। इससे घरेलू इक्विटी में विदेशी निवेश बढ़ने की उम्मीदों से भी बाजार को बल मिला। आज कारोबार के दौरान एक समय 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 83,000 अंक से ऊपर पहुंच गया था पर बाद में फिसल गया। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स अंत में 1439.55 अंक करीब 1.77 फीसदी तेजी के साथ 82,962.71 अंक पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 25,000 अंक के ऊपर निकल गया पर अंत में 470.45 अंक तकरीबन 1.89 फीसदी बढ़कर 25,388.90 अंक पर बंद हुआ। इस तेजी से बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकर 6.6 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 467.36 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही उनमें भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस रहे। इसके साथ ही लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के शेयरों में भी बढ़त रही। वहीं बैंक निफ्टी, ऑटो, वित्तीय सेवाएं, स्वास्थ्य सेवा और तेल एवं गैस से जुड़े शेयरों में भी एक फीसदी तेजी आई। भारती एयरटेल का शेयर चार फीसदी तेजी के साथ आज सबसे ऊपर पहुंचा। पर पहुंच गया। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के शेयरों में एक फीसदी से ज्यादा तेजी आई है जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर करीब दो फीसदी ऊपर आया। बाजार जानकारों के अनुसार अमेरिका में उपभोक्ता कीमतों में मामूली वृद्धि हुई लेकिन महंगाई में कुछ स्थिरता दिखी। वहीं सीएमई फेडवॉच के अनुसार फेड द्वारा ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की संभावना बढ़ी है। इससे इस घरेलू इक्विटी में विदेश निवेश बढ़ने की संभावनाएं तेज हुई है। इसी कारण बाजार उछला है। इससे पहले आज सुबह वैश्विक बाजार से मजबूत संकेतों के बीच ही सेंसेक्स और निफ्टी की बढ़त के साथ शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 81,840 पर आ गया, जो 317 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी 50 ने 141 अंक की वृद्धि के साथ 25,059 पर कारोबार किया। वहीं दुनिया भर के बाजारों की बात करें तो जापान का निक्केई 225 शुरुआती ट्रेडिंग में 3 फीसदी उछला और ब्रॉड-बेस्ड टॉपिक्स में 2.48 फीसदी की बढ़त देखी गई। दक्षिण कोरिया में कोस्पी 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ खुला, जबकि छोटे कैप वाला कोस्डाक 2.5 फीसदी ऊपर कारोबार करता दिखा। ऑस्ट्रेलिया के एसएंडपी, एएसएक्स 200 में 0.6 फीसदी की बढ़त देखी गई, वहीं हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स 17,194 पर ट्रेड करता दिखा। अमेरिका में रातभर व्यापक-आधारित एसएंडपी 500 में 1.07 फीसदी की बढ़त हुई, जबकि नेस्डेक कम्पोजिट ने 2.17 फीसदी की तेजी दिखाई। डाऊ जोंस इंडस्ट्रीयल इंडेक्स ने 0.31 फीसदी की मामूली बढ़त हासिल की। गिरजा/ईएमएस 12 सितंबर 2024