राज्य
12-Sep-2024
...


बहराइच में फिर भेड़िए का हमला: सो रही महिला पर किया अटैक - बहू के शोर मचाने पर भागा बहराइच, (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। भले ही अब तक 5 भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है, लेकिन छठे भेड़िए की दहशत अब भी जारी है। ताजा मामला खैरीघाट थाना क्षेत्र के रायपुर कोरियन टेपरा गांव का है, जहां बुधवार देर रात एक भेड़िए ने सो रही महिला पर हमला कर दिया। रायपुर कोरियन टेपरा गांव में बुधवार रात को 55 वर्षीय महिला अपने घर के अंदर खाट पर सो रही थी। अचानक, छठे भेड़िए ने महिला की गर्दन दबोच ली और उसे खींचने की कोशिश करने लगा। महिला की चीख-पुकार सुनकर उसकी बहू मौके पर पहुंची और शोर मचाया, जिससे भेड़िया डरकर जंगल की ओर भाग गया। भेड़िए के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तुरंत सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यह पहली बार नहीं है जब इस भेड़िए ने हमला किया हो। इससे पहले 10 सितंबर की रात को इस आदमखोर भेड़िए ने दो अलग-अलग गांवों में हमले किए थे, जिनमें 11-11 साल की दो बच्चियां बुरी तरह घायल हो गईं। गदेरन पूर्वा गांव की 11 वर्षीय सुमन और खैरीघाट की शिवानी को भेड़िए ने अपना निशाना बनाया था। दोनों बच्चियां इस समय अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। -ग्रामीणों में दहशत भेड़िए के इन लगातार हमलों से ग्रामीणों में भारी दहशत फैली हुई है। लोग अपने घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं और रात को सोने के दौरान सतर्क रहते हैं। प्रशासन की ओर से भेड़िए को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है, लेकिन अब तक भेड़िए को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है।