भोपाल(ईएमएस)। नये शहर के हबीबगंज थाना इलाके में परिवार सहित रहने वाले ठेकेदार ने रात के समय झांकी से पूजा करने के बाद घर आकर फांसी लगा ली। फिलहाल खुदकुशी का कारण साफ नहीं हो सका है, जिकसी जॉच की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के दानापानी रोड पर शालीमार एनक्लेव में रहने वाले दिव्य बुधानी (54) निजी ठेकेदारी करते थे। उनके परिवार में पिता, पत्नी और बेटी हैं। करीब एक हफ्ते पहले उनकी पत्नी बैंगलोर चली गई हैं। बीती रात दिव्य काम से लौटने के बाद गणेश जी की झांकी पर पूजा-पाठ के लिए चले गए थे। रात करीब 10 बजे वह वापस घर लौटे और अपने कमरे में चले गए। थोड़ी देर बाद जब बेटी उनके कमरे में गई तो उसे पिता का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। परिवार वालो ने उन्हें तुरंत ही फंदे से उतारकर इलाज के लिये पास के अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। जॉच टीम ने बताया कि शुरुआती जॉच में फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या की वजह साफ हो सके। जॉच पूरी होने पर ही सही कारणो का पता चल सकेगा। जुनेद / 11 सितंबर