चीन और पाकिस्तान के प्रवक्ता बन चुके हैं राहुल गांधी नई दिल्ली (ईएमएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कड़ी आलोचना कर कहा है कि देशविरोधी बातें करना और देश विरोधी ताकतों के साथ खड़े होना उनकी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन चुकी है। केंद्रीय मंत्री शाह ने इसके साथ ही आरक्षण को लेकर राहुल गांधी के बयान पर पलटवार कर कहा कि जब तक भाजपा है, आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता। शाह ने पोस्ट कर कहा, देशविरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है। चाहे जम्मू-कश्मीर में जेकेएनसी के देश विरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है। शाह ने कहा, भाषा से भाषा, क्षेत्र से क्षेत्र और धर्म से धर्म में भेदभाव लाने की बात करना राहुल गांधी की विभाजनकारी सोच को दिखाता है। आरक्षण को लेकर अमेरिका में दिए राहुल गांधी के बयान की कड़ी आलोचना कर शाह ने आगे कहा, राहुल गांधी ने देश से आरक्षण को समाप्त करने की बात कह कर कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा फिर से देश के सामने ला दिया है। मन में पड़े विचार और सोच किसी न किसी माध्यम से बाहर आ ही जाते हैं। मैं राहुल गांधी को ये बताना चाहता हूं कि जब तक भाजपा है, आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता और देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने भारत विरोधी अमेरिकी सांसद इल्हान उमर से मुलाकात पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तीखी आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। भाजपा नेता गौतम ने कहा कि राहुल गांधी आज बिल्कुल राष्ट्र के विरोध पर उतर चुके हैं। वह राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। अमेरिका जाकर ऐसी सांसद से मिल रहे हैं जो भारत के खिलाफ बोलती रही हैं, भारत के खिलाफ अभियान चलाती रही हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चीन और पाकिस्तान के प्रवक्ता के रूप में काम कर रहे हैं। पाकिस्तान से उन्हें आम आते हैं और चीन से राजीव गांधी फाउंडेशन में पैसा आता है। भारत के विरोधी जितने भी देश और विदेशी सांसद हैं, वे सब उनके मित्र हैं। उन्हें भारत से प्यार नहीं है, वे भारत में रहना नहीं चाहते हैं लेकिन देश के लोगों को अंग्रेजों के सिद्धांत फूट डालो और राज करो के आधार पर बांटकर देश पर राज करना चाहते हैं। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा भारत विरोधी रुख रखने वाली सांसद उमर से मुलाकात को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया। गौतम ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी भारत में बांग्लादेश जैसे हालात पैदा करना चाहते हैं। राहुल गांधी योजनाबद्ध तरीके से विदेश में बैठकर भारत की संस्कृति, संस्कारों और भारत की एकता एवं पहचान से जुड़े संवेदनशील मुद्दों पर कुठाराघात करते हुए देश में धार्मिक और जातीय संघर्ष और उन्माद पैदा करने का षड्यंत्र कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने सिखों पर बोला, मुस्लिम तुष्टिकरण पर बोला और एससी/एसटी एवं ओबीसी आरक्षण खत्म करने पर भी बयान दिया। वह लगातार झूठ बोलकर देश में बांग्लादेश जैसे हालात पैदा करना चाह रहे हैं, लेकिन उन्हें मालूम नहीं है कि देश बहुत मजबूती और शक्तिशाली तरीके से चल रहा है। भारत का लोकतंत्र बहुत मजबूत है। आशीष दुबे / 11 सितंबर 2024