राष्ट्रीय
11-Sep-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भाजपा और आरएसएस पर गंभीर आरोप लगाकर कहा कि वे दक्षिण भारत के खिलाफ अपशब्द कहते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता खेड़ा ने राहुल गांधी के अमेरिका दौरे के दौरान दिए बयानों का समर्थन किया, इसमें राहुल गांधी ने कहा था कि आरएसएस कुछ राज्यों से नफरत करती है। कांग्रेस नेता खेड़ा ने बताया कि आप सोशल मीडिया पर देख सकते हैं कि कैसे आरएसएस और उससे जुड़े लोग दक्षिण भारत के खिलाफ बोलते हैं। जहां भाजपा को चुनावी लाभ नहीं मिलता, वे उन राज्यों के पीछे पड़ जाते हैं। खेड़ा ने अयोध्या का उदाहरण देकर कहा कि जब भाजपा अयोध्या में चुनाव हारी, तब सोशल मीडिया पर अयोध्यावासियों के खिलाफ गलत बातें कही जाने लगी थीं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बयान सही है और दिखाता है कि किस तरह भाजपा और आरएसएस उन राज्यों के खिलाफ होते हैं, जहां उन्हें समर्थन नहीं मिलता। इतना ही नहीं खेड़ा ने राहुल गांधी के सिख धर्म पर दिए बयान का समर्थन किया। उन्होंने हिजाब बैन पर भाजपा की नीतियों की आलोचना कर कहा, जो लोग हिजाब के खिलाफ आंदोलन करते हैं, वे कब पगड़ी को निशाना बनाएंगे, इसका कोई भरोसा नहीं। देश में नए विचारों पर चर्चा होनी चाहिए। आशीष दुबे / 11 सितंबर 2024