पूर्णिया (ईएमएस)। बिहार के पूर्णिया में एक साले ने अपने जीजा पर जानलेवा हमला कर जीजा को मरा हुआ समझकर साला और उसके दोस्त मौके से फरार हो गए। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर सड़क किनारे पड़े घायल पर पड़ी। उन लोगों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। घायल को अस्पताल में एडमिट कराया है। पीड़ित पक्ष ने आरोपी साले और उसके दोस्तों के खिलाफ थाने में केस किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना थाना क्षेत्र के दरगाह वार्ड 8 के पास की है। घायल जीजा की पहचान रफीक नदाफ के रूप में हुई है। आरोपी साला भवानीपुर थाना क्षेत्र के बामनचक्का वार्ड 2 के अनवर नदाफ के रूप में हुई है। घायल के पिता ने कहा कि 2020 में बेटे रफीक की शादी भवानीपुर के बामनचक्का निवासी ताहिर नदाफ की बेटी हसीना से हुई थी। शादी के 2 साल बाद से ही दोनों के बीच विवाद चल रहा था। पिछले एक महीने से वो मायके में पिता और भाई के साथ रह रहती थी। कल रात उसके साले ने फोन कर मिलने बुलाया। जैसे ही रफीक वहां पहुंचा। अंधेरे और सन्नाटे का फायदा उठाकर साले ने दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। पवन सोनी/ईएमएस 11 सितंबर २०२४€