पटना (ईएमएस)। पटना में एक कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गड्ढे में गिर गयी। जिससे कार में आग लग गई। सीट पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। इसके बाद भी कार की सीट पर शराब की बोतलें बिना जले मिलीं। पुलिस का कहना है कि ये पानी की बोतलें हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में थाना अध्यक्ष अनिल ने कहा कि सुबह सूचना मिली थी कि एक स्विफ्ट डिजायर कार पुल पर बनी रेलिंग तोड़ते हुए गड्ढे में जा गिरी है। फिर कार धू-धूकर जल गई। हमलोग घटना स्थल पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। कार जलकर पूरी तरह से खाक हो गयी थी। जब छानबीन की तो उसमें से पानी की कुछ बोतलें मिलीं। फिलहाल गाड़ी के नंबर से जांच की गयी तो पता चला कि यह कार वैशाली जिले की है। कार मालिक का पता लगाया जा रहा है। पवन सोनी/ईएमएस 11 सितंबर 2024