आरा (ईएमएस)। बिहार के आरा में एक पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला अजीमाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां एक पति ने पत्नी से झगड़े के बाद गुस्से में आकर धारदार हथियार से पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद उसने अपनी बेटी और दुधमुंहे बेटे की भी बेरहमी से हत्या कर दी। फिर आरोपी वहां से फरार हो गया। इस घटना पर गांव और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह और अजीमाबाद थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने एफएसएल टीम को भी बुलाया। एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस के अनुसार मृतकों में गांव निवासी लालू की पत्नी सीमा, बेटी सौम्या और नवजात बेटा शामिल है। एसडीपीओ राहुल सिंह ने बताया कि आरोपी पति का सुबह में अपनी पत्नी से विवाद हुआ जिसके बाद गुस्से में आकर उसने खंती से पत्नी की हत्या कर दी। उसने इतनी बेरहमी से हत्या की कि सिर को धड़ से अलग कर दिया। फिर उसने अपने दोनों बच्चों को मार डाला। सूचना मिलते ही पुलिस ने भाग रहे आरोपी लालू को गिरफ्तार कर लिया है। पवन सोनी/ईएमएस 11 सितंबर 2024