नईदिल्ली(ईएमएस)। आज बुधवार को दिल्ली एनसीआर में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दिनभर बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने शहर में और बारिश और 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी की है। इसके साथ ही शुक्रवार तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में 13 सितंबर तक तेज बारिश की संभावना है। नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी बारिश होने की उम्मीद है। दिल्ली में अब तक 913।1 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 56 प्रतिशत अधिक है। यह जानकारी मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार है। स्काइमेट वेदर सर्विसेज के निजी मौसम विशेषज्ञ महेश पलावत ने बताया कि इस साल दिल्ली में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। उन्होंने बताया कि जुलाई में भले ही शहर में कम दिन बारिश हुई हो, लेकिन सिर्फ दो या तीन दिन की भारी बारिश ने कुल बारिश में बड़ा योगदान दिया। पलावत के अनुसार, अगस्त में ज्यादा दिनों तक बारिश हुई, जिससे कुल बारिश में इजाफा हुआ। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग में इस मौसम में 913।1 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सामान्य तौर पर 586।9 मिमी होनी चाहिए थी। यह सामान्य से 56 प्रतिशत ज्यादा है। वीरेन्द्र विश्वकर्मा/ईएमएस 11 सितंबर 2024 -------------------------------------------------