राष्ट्रीय
11-Sep-2024
...


- एसीबी ने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किया - बैक खातों की तलाशी जारी उदयपुर (ईएमएस)। वाणिज्यिक कर विभाग के संयुक्त आयुक्त को कथित तौर पर 8 लाख रुपये की रिश्वत लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने कहा कि शिकायतकर्ता ने कहा था कि आरोपी अधिकारी ने उसके रिसॉर्ट की जीएसटी सर्वेक्षण रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं करने के बदले में रिश्वत की मांग की थी। शिकायत की पुष्टि करने के बाद एसीबी की टीम ने मंगलवार को उदयपुर में शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए संयुक्त आयुक्त रवींद्र जैन को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अधिकारी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है।इस मामले में अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। अब एसीबी रविन्द्र जैन के बैक खातों की तलाश ले रही है। एसीबी के सीआई सानू शेखावत के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई।