नई दिल्ली (ईएमएस)। वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकार्प ने अपने हीरो डेस्टीनी 125 स्कूटर को नए अवतार में पेश कर दिया है। 2024 हीरो डेस्टीनी भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा 125, टीवीएस जुपिटर 125 और सुजुकी एक्सेस 125 जैसे मॉडलों को टक्कर देगी। इस स्कूटर में कई बदलाव किए गए हैं, जिसमें डिजाइन से लेकर फीचर्स तक शामिल हैं। यह स्कूटर कुल तीन वेरिएंट्स वीएक्स (बेस वेरिएंट), झेडएक्स (मिड वेरिएंट) और झेडएक्स + (टॉप वेरिएंट) में लाया गया है। इसमें कुल 5 कलर ऑप्शन एटर्नल व्हाइट, रेगल ब्लैक, मिस्टिक मैजेंटा), कॉस्मिक ब्लू और ग्रूवी रेड दिए गए हैं।हीरो डेस्टीनी 125 में एलईडी डीआरएल, एलईडी प्रोजेक्टर हैडलाइट्स, कॉपर क्रोम इंसर्ट्स, 12 इंच अलॉय व्हील्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, डिस्टेंस टू एंपटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑटो केंसिल विंकर्स, इल्यूमिनेटिड स्टार्ट स्विच, सीट बैकरेस्ट, लंबी सीट, आई3एस तकनीक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट एप्रन पर दो लीटर क्यूबी और 19 लीटर के बूट स्पेस के साथ फ्रंट एप्रन पर तीन किलोग्राम के वजन के लिए हुक, 190 एमएम फ्रंट डिस्क ब्रेक, साइड स्टैंड इंजन कटऑफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्कूटर में 124.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 9 बीएचपी की पावर और 10.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। स्कूटर की बेहतर माइलेज के लिए इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक शामिल है। सुदामा/ईएमएस 11 सितंबर 2024