09-Sep-2024
...


बुरहानपुर (ईएमएस) ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी की ओर से छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह एवं नगर के प्रमुख गणमान्य नागरिक गणों का अवार्ड समारोह दाऊदपुरा स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के मुतवल्ली सैय्यद अनवार उल्लाह बुखारी के द्वारा की गई जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पत्रकारिता एवम समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाज सेवियों को सैय्यद तलत तमजीद उर्फ़ बाबा मियां, सैय्यद शमशुद तौहीद बुखारी अवार्ड, सैयद इरशाद मीर अवॉर्ड, हाजी अब्दुल हक़ सेठ अवॉर्ड और मोहम्मद अजमल अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत खान खंडवा, उमराह टूर एण्ड ट्रेवल्स, मालेगांव महाराष्ट्र के हाजी रियाज़ अहमद, एडव्होकेट खलील अहमद अंसारी अशरफी उर्फ़ केजी सर, जिला हज कमेटी बुरहानपुर के पूर्व अध्यक्ष गण सर्व श्री एडवोकेट फरीद अहमद खान हाजी आरिफ अंसारी नाज, समाज सेवी वाजिद इकबाल, शाहजहानी ईदगाह के पेशईमाम हाफिज रईस, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के निज सहायक नरेंद्र शिंदे, मोमिन जमात बुरहानपुर के पूर्व अध्यक्ष शाह परवेज सलामत, डॉक्टर शेख मुख्तार उपस्थित रहे। जिन्होंने कार्यक्रम को भी संबोधित किया कार्यक्रम में दानिश स्कूल बुरहानपुर की टॉपर्स में सर्वश्री अल्फिया कौसर, अर्शिया अंजुम और शाजिया को सैयद इरशाद मीर अवार्ड से सम्मानित किया गया। कुमारी तहमीना बानो मोहम्मद तनवीर को मोहम्मद अजमल अवार्ड और निखत अंजुम रहीम अंसारी को अब्दुल्ला सेठ अवार्ड हनिया शेख डॉ मोहम्मद सदीक को हकीम शमशुद तौहीद अवार्ड से सम्मानित किया गया। नगर के गणमान्य नागरिक गणों में सर्वश्री सईद फरीद सेठ, शाह परवेज सलामत और बुरहानपुर के दिवंगत मुस्लिम रहनुमा मोइन अख्तर अंसारी को मरणोपरांत फखरे मिल्लत अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। मालेगांव महाराष्ट्र पधारे मेहमानों में सर्वश्री खलील अहमद अंसारी अशरफी और हाजी रियाज अहमद मालेगांव को निशाने यादगार अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त गुलाम साबिर, सैयद जूज़र अली, इक़बाल अली पूर्व सरपंच, डॉक्टर जलील बुरहानपुरी, सैयद रियासत अली रियासत मुबाशिर उद्दीन सैयद शूजादुद्दीन, हाजी अब्दुल बासित, पत्रकार इकबाल अंसारी आईना, मेहलक़ा इक़बाल अंसारी सैयद तलत तमजीद बुखारी खिदमत अवॉर्ड से नवाजा गया। अकील आजाद/ईएमएस/09/09/2024