भोपाल (ईएमएस) । वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार गणेश उत्सव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतू सहायक पुलिस आयुक्त शाहजनाबाद के नेतृत्व मे पुलिस थाना कोहेफिजा की टीम द्वारा थाना कोहेफिजा क्षेत्र मे पैट्रोलिंग कर संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग की जा रही थी। उसी दौरान कोहेफिजा पुलिस टीम को सुरज नगर, एयरपोर्ट रोड़ के आउटर मे एक संदिग्ध व्यक्ति अंधेरे मे अपने को छिपाते हुये जाता दिखाई दिया जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना नाम/पता अलीम नि0 ललितपुर(उ.प्र.) बताया गया। उक्त व्यक्ति की तलाशी ली जाने पर उसकी कमर के पास दांये ओर पैन्ट के अन्दर एक लोडेड देशी कट्टा मिला। पुछताछ मे उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह पास की काँलोनी के सुने मकानो मे चोरी करने की नियत से घुम रहा था चोरी के समय किसी व्यक्ति के सामने आने पर कट्टे दिखाकर उनमे अपना भय बनाकर बचने के उददेश्य से कट्टा अपने पास रखना बताया गया। । आरोपी के कब्जे से उक्त देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस को धारा 25,27 आर्म्स एक्ट मे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना कोहेफिजा मे अपराधिक प्रकरण 520/2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। उक्त आरोपी थाना कोहेफिजा के अपराध क्रमांक 467/2024 धारा 331(4),305(A) बी.एन.एस मे पूर्व से फरार चल रहा था। आरोपी के विरूद्ध थाना सिपरी बाजार, झांसी(उ.प्र.) मे नकबजनी के 06 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है जिनमे आरोपी को पूर्व मे गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी अपने साथियो के साथ मिलकर नकबजनी की वारदात को अंजाम देता है। शातिर नकबजन को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी कोहेफिजा बिजेन्द्र मर्सकोले के निर्देशन मे उपनिरी0 मनोज यादव, प्र0आर0 प्रवीण चतुर्वेदी, प्र0आर0 राजेन्द्र बामनिया, प्र0आर0 विनोद सिसौदिया, आर0 रवि चौबे, आर0 चितरंजन, आर0 नितेश वर्मा , आर प्रवीण ,म0आ0 गायत्री पटेल व म0आर0 किरण पटेल की सराहनीय भूमिका रही है। जुनेद/08सितंबर2024