राज्य
08-Sep-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के लिए नपुंसक शब्द का इस्तेमाल किए जाने को लेकर प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है। भाजपा इसे लेकर दिग्विजय सिंह के खिलाफ आक्रामक हो गई है। इसी कड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्राइम ब्रांच पहुंचकर एडीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान को लिखित शिकायत सोपते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। अधिकारियों ने बताया कि कार्यकर्ताओं की ओर से अपनी भावनाएं आहत होने के संबंध में क्राइम ब्रांच में शिकायत मिली है। शिकायत की जांच कराई जाएगी और जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही तय होगी। जुनेद / 8 सितंबर