भिलाई (ईएमएस)। भिलाई इस्पात संयंत्र के एमडब्ल्यूआरएम विभाग की महाप्रबंधक सुश्री अनुपमा कुमारी को नई दिल्ली में, 4 सितंबर को भारतीय स्टील एसोसिएशन के विंग्स ऑफ़ स्टील पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें आईएसए स्टील अवार्ड की जेंडर एंड डायवर्सिटी श्रेणी के अंतर्गत इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार नई दिल्ली स्थित ‘द ललित होटल’ में दिया गया, जहाँ आईएसए स्टील कॉन्क्लेव के दो दिवसीय, 5वें संस्करण का आयोजन किया गया था। यह पुरस्कार 4 सितंबर को इसके उद्घाटन सत्र के दौरान बीएसपी की सुश्री अनुपमा कुमारी को प्रदान किया गया। महाप्रबंधक सुश्री अनुपमा कुमारी ने आईएसए लिंग विविधता पुरस्कार 2024 जीतकर बीएसपी का नाम रौशन किया है। सुश्री अनुपमा कुमारी को यह पुरस्कार, लिंग विविधता को आगे बढ़ाने के लिए उनके अभिनव दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता के लिए प्राप्त हुआ है। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों पर विजय पाने में सुश्री अनुपमा कुमारी की दृढ़ता और दृढ़ संकल्प, भारतीय स्टील उद्योग में सभी के लिए एक प्रेरणा है। ईएमएस / 08 सितम्बर 2024