--पुलिस हिरासत में वारंटी अभियुक्त हाथरस (ईएमएस)। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार वारंटियो NBW, SR केसों मे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं समस्त क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में हाथरस पुलिस द्वारा दस वारंटी अभियुक्तों थाना मुरसान द्वारा एक थाना हाथरस कोतवाली नगर द्वारा एक, थाना सासनी द्वारा तीन, थाना हाथरस गेट द्वारा तीन, थाना सिकन्द्राराऊ द्वारा एक, थाना मुरसान द्वारा एक, थाना हसायन द्वारा एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस द्वारा जयप्रकाश पुत्र जुगेन्द्र सिंह निवासी नगला अनी थाना मुरसान, उमेश वर्मा पुत्र सतीश कुमार वर्मा निवासी सर्कुलर रोड होली वाली गली थाना कोतवाली नगर। सोनू पुत्र मुन्ना खाँ निवासी मौहल्ला विष्णु पुरी थाना सासनी, सूसा पुत्र नौरंगीलाल निवासी ग्राम लोहर्रा थाना सासनी, विनोद पुत्र भीमराज निवासी सुमरतगढी थाना सासनी, पियूष चौहान पुत्र वीर सिंह निवासी माधव बिहार कालोनी थाना हाथरस गेट, रवि पुत्र तुलसी प्रसाद निवासी रग्घा पाठक बगीची थाना हाथरस गेट , देवकी नंदन पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी नयवांस थाना हाथरस गेट, चन्द्रभान पुत्र रामपाल निवासी नावली थाना सि0राऊ, पाल पुत्र महावीर जाटव निवासी मौ0 जाटवान कस्वा व थाना हसायन जिला हाथरस को गिरफ्तार किया है , गिरफ्तार अभियुक्तगणों के सम्बन्ध में आवश्यक विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है । ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 08 सितंबर 2024