जिला अस्पताल का निरीक्षण करते जिलाधिकारी आशीष कुमार हाथरस (ईएमएस)। जिलाधिकारी आशीष कुमार ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला अस्पताल में सीएमओ, सीएमएस व अन्य चिकित्सको के साथ बैठक की। सीसीटीवी कैमरों की लोकेशन देखी। वही उन्होंने अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतरीन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने टीवी अस्पताल के पीछे निर्माणधीन वार्ड का भी निरीक्षण किया। आपको अवगत करा दे की दो दिन पूर्व आगरा अलीगढ़ हाइवे पर एक मैक्स गाड़ी और रोडवेज बस की भिड़ंत पर एक मैक्स गाड़ी में सवार 17 लोगो की मौत हो और 12 से अधिक लोग घायल हो गए थे। उस समय जिला अस्पताल की अव्यवस्थाये सामने आई थी। कुछ घायलों को पर्याप्त उपचार नही मिला था जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई थी। इसके अलावा जिला अस्पताल में लाचार स्वास्थ्य सेवाओं की शिकायत आती रहती है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में जगह काफी कम है। उन्होंने वहा सीएमओ डॉ मंजीत सिंह, सीएमएस डॉ सूर्य प्रकाश और अन्य चिकित्सको के साथ बैठक की। अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाए कैसे मिले इस पर जिलाधिकारी ने चिकित्सको के साथ बैठक की वही स्वास्थ्य सेवाओ को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 08 सितंबर 2024