मेला के आयोजन में सुधार कराने के दिशा में दिए महत्वपूर्ण सुझाव -- जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय हाथरस (ईएमएस)। जनपद की जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय ने बृज प्रसिद्ध मेला दाऊजी महाराज के आयोजन को और भव्य बनाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने मेले के आयोजन में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय ने अपने पत्र में बताया है की इस साल मेले का आयोजन जोर शोर से किया जा रहा है। और आयोजको की सूची भी तय कर दी गई है। उन्होंने बताया की पिछले वर्षो में केवल एक दो कार्यक्रमों को छोड़कर बाकी कार्यक्रमों में भीड़ जुटाना मुश्किल हो गया था। उन्होंने सुझाव दिया की मेले में भीड़ जुटने के लिए प्रभावी प्रचार प्रसार की आवश्यकता है। इसके तहत होल्डिंग लगाए माइक से गाड़ी पर प्रचार और अखबारों में विज्ञापन पोस्टर चिपकाने जैसी विधियों का इस्तेमाल किया जाए। ताकि जनता को कलाकारों के आगमन की जानकारी समय पर मिल सके और अधिक से अधिक भीड़ जुट सके। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 08 सितंबर 2024