राज्य
08-Sep-2024


हाथरस (ईएमएस)। गांव बसईंकाजी में एक ग्रामीण की पुत्री को नामजद बहला फुसलाकर ले गये। जिसका आरोप ग्रामीण ने अपनी पत्नी पर लगाते हुए पुलिस चैकी हनुमान जी पर तहरीर दी है। रविवार को पुलिस चौकी हनुमान जी पर अपनी तहरीर दते हुए गांव बसंईं काजी निवासी बनीसिंह पुत्र गोपाल सिंह ने कहा है कि दिनांक चार सितंबर को उसकी चौदह वर्षीय पुत्री को उसकी मां की शह पर निकट गांव के दो नामजद बहला फुसलाकर अपने साथ ले गये हैं। पीडित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 08 सितंबर 2024