बौद्धिक प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को पुरुस्कार वितरित करते आयोजकगण हाथरस (ईएमएस)। सासनी-विजयगढ रोड कोतवाली चौराहा स्थित अखिल भारतीय विद्या भारती शिक्षा संस्थान से संचालित राधेश्याम स्वर्णकार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सासनी हाथरस के छात्र-छात्राओं ने द्विजनपदीय अलीगढ़ हाथरस की, एक प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। रविवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गोरई अलीगढ़ में आयोजित विभागीय बौद्धिक प्रतियोगिता की श्रंखला में बाल वर्ग विज्ञान प्रश्नमंच, मे पावनी, अनुष्का, शिवा व सांस्कृतिक प्रश्नमंच में सौम्या, अर्पित, दीपांशी, ने आठ प्रतिभागी दलों में पहला स्थान प्राप्त कर विद्यालय व सासनी क्षेत्र का नाम रोशन किया । दर्जनभर जिलों की होने वाली प्रान्तीय प्रतियोगिता नौहझील मथुरा में आयोजित होगी। जिसमें ये छात्र-छात्रायें प्रतिभाग करेंगे। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरीशंकर बाष्र्णेय, व प्रधानाचार्य विपिन कुमार पालीवाल ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं व आशीर्वाद देकर उज्वल भविष्य की कामना की। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 08 सितंबर 2024