मुंबई, (ईएमएस)। महाराष्ट्र में इस समय गणेशोत्सव की धूम है। हर साल गणेशोत्सव के दौरान हर घर में मीठा खाना बनाया जाता है. महाराष्ट्र सरकार के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग ने इस त्योहार को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। राज्य सरकार एक बार फिर आनंद चा शिधा (खुशियों का राशन) पहल लागू कर रही है। इस पहल के तहत पात्र परिवारों को मात्र 100 रुपये में चना दाल (1 किलो), सोयाबीन तेल (1 लीटर), चीनी (1 किलो), सूजी (1 किलो) मिलेगी। हालाँकि, सरकार ने आनंद चा शिधा पहल का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्तें रखी हैं। सराकर की इस पहल का लाभ उन परिवारों को मिलेगा जो अंत्योदय अन्न योजना के राशन कार्ड धारक हैं। इसके साथ ही वरीयता परिवार राशन कार्ड धारकों को आनंद राशन भी दिया जाएगा। संजय/संतोष झा- ९.००/०८ सितंबर/२०२४/ईएमएस